Friday, March 31, 2023
HomeEntertainment NewsTu Jhoothi Main Makkar Box Office: 100 करोड़ के क्लब में एंट्री...

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office: 100 करोड़ के क्लब में एंट्री को तैयार रणबीर-श्रद्धा की फिल्म, दर्शकों पर जमकर चला रणबीर की ‘मक्कारी’ का जादू

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Ranbir-Shraddha’s film ready to enter 100 crore club, Ranbir’s ‘Makkari’ magic on the audience): बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं फिल्म पठान के बाद अब तू झूठी मैं मक्कार साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड हिट फिल्म साबित होने वाली हैं। नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा से ज्यादा का कलेक्शन तो कर लिया है। पर रिलीज के एक हफ्ते बाद ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन कम होता दिख रहा है। बता दें 95 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अगर इसी रफ्तार से चली तो जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। वैसे भी कल से वीकेंड है तो हम ये उम्मीद कर सकते है कि इस वीकेंड यानी इस शनिवार-रविवार को फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

खबर में खासः-

  • तू झूठी मैं मक्कार साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड हिट फिल्म साबित होने वाली हैं
  • फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी
  • 9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया
  • फिल्म ने पार किया 90 करोड़ का आंकड़ा
  • फिल्म का 9वें दिन क्या है कलेक्शन

9वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया

दरअसल तू झूठी मैं मक्कार के 9वें दिन यानी गुरुवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, सैकलिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रिलीज होने के 9वें दिन यानी गुरुवार को ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 4.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिससे फिल्म का अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 92.71 करोड़ का कर लिया है।

बता दें रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म ‘बागी 3’ थी और बहुत जल्द ही श्रद्धा अब ‘नो मीन्स नो’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।

फिल्म ने पार किया 90 करोड़ का आंकड़ा

बता दें फिल्म की कमाई में बीते सोमवार से ही गिरावट देखने को मिली है, लेकिन वीक डे के हिसाब से फिल्म की कमाई में कमी आना लाजमी सी बात है। वहीं रणबीर और श्रद्धा की फिल्म के 9वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े अब सामने आ गए हैं। फिल्म ने गुरुवार को रिलीज के 9वें दिन लगभग 4.80 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही अब फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा भी 90 करोड़ के पार पहुंच गया है। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज के दूसरे वीकेंड के बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

फिल्म का 9वें दिन क्या है कलेक्शन

दिन 1     15.73 करोड़

दिन 2     10.34 करोड़

दिन 3     10.52 करोड़

दिन 4     17.75 करोड़

दिन 5     8.90 करोड़

दिन 6      7 करोड़

दिन 7      5.65-5.75 करोड़

दिन 8      5.60 करोड़

दिन 9      4.80 करोड़

ये भी पढ़ें- Alanna Wedding Photos: व्हाइट लहंगा पहन दुल्हन बनीं अलाना पांडे, फोटोज में ग्रैंड वेडिंग की झलक, ये खास मेहमान रहे मौजूद

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular