Two brothers in Deori dam Drowned in Deep Water
इंडिया न्यूज, झांसी : Two brothers in Deori dam Drowned in Deep Water झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर धसान नदी स्थित देवरी बांध में शनिवार दोपहर नहाने गए तीन बच्चों में दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए। उनको डूबता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों ने उनकी तलाश शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चला। वहीं, दोनों बालकों के डूबने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची है।
बांध में गए थे नहाने Two brothers in Deori dam Drowned in Deep Water
करौखर निवासी रितिक (10) पुत्र रघुनाथ अपनी मौसी के घर मऊरानीपुर आया था। शनिवार दोपहर शिवम (10) पुत्र बल्लू अपनी मौसी के लड़के रितिक एवं एक अन्य बालक के साथ नहाने के लिए देवरी बांध गया था। नहाने के दौरान शिवम और रितिक गहरे पानी में चले गए। पुलिस गोताखोरों के माध्यम से इनकी तलाश में जुटी हुई है।
Connect With Us : Twitter Facebook