Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशमंडप विसर्जन करते दो युवक गंगा नदी में गए डूब, एक की...

मंडप विसर्जन करते दो युवक गंगा नदी में गए डूब, एक की हुई मौत, दूसरा बचा लिया गया

भागवत कथा का मंडप विसर्जन करते समय दो युवक हादसे का शिकार हो गए। इसमे से एक युवकी डूबने से मौत हो गई और दूसरे को गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद बचा लिया।

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कन्नौज:

Two youth drowned in the Ganges river भागवत कथा का मंडप विसर्जन करते समय दो युवक हादसे का शिकार हो गए। इसमे से एक युवकी डूबने से मौत हो गई और दूसरे को गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद बचा लिया।

हादसा महादेवी घाट पर हुआ

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीपुरवा में भागवत कथा के समापन के बाद ग्रामीण मंडप विसर्जन करने महादेवी घाट पर आए थे। दोपहर 12 बजे के करीब मंडप विसर्जित करते समय दीप (15) पुत्र मानसिंह यादव व महेंद्र (20) पुत्र सुनील यादव गंगा में डूब गए थे।

दीप की हुई मौत

लड़कों को गंगा नदी में डूबता देख कर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गोताखोर गंगा में कूद गए। गोताखोरों ने महेंद्र को तो बचा लिया जबकि दीप की डूबने से मौत हो गई। महेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और उसने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मानना है कि यूपी में कामन सिविल कोड लागू होना चाहिए

ये भी पढ़ेंः राजीव कुमार ने क्यों छोड़ा नीति आयोग, किसे मिली जिम्मेदारी, जानें सबकुछ

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular