इंडिया न्यूज, हरिद्वार।
UK Police Jawan was Member of the Thug Gang : हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के हत्थे चढ़े ठग गैंग में शामिल एक आरोपी की पहचान हरिद्वार पुलिस के जवान के रूप में हुई है। आरोपी कांस्टेबल यशपाल को निलंबित कर दिया है। यमुनानगर के गांधीनगर थाने में किराना कारोबारी मोहित ने ठगी का केस दर्ज कराया था। बताया एक युवक ने दस हजार रुपये के नकली नोट बाजार में चलाने की बात उससे कही थी। मोहित ने नकली नोट चला दिए। फिर युवक ने तीन लाख की असली रकम के बदले नौ लाख के नकली नोट देने की बात कही।
नकली नोट चलाने का करता था खेल (UK Police Jawan was Member of the Thug Gang)
सौदा तय होने के बाद मोहित ने तीन लाख की रकम दे दी। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में पहुंचे एक युवक ने उसे पकड़ लिया। डरा धमकाकर असली नोट और नकली नोट के बैग को लेकर फरार हो गया। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जांच में सामने आया कि ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही यशपाल ही मोहित को धमकाकर नकदी और बैग ले गया। बताया कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
(UK Police Jawan was Member of the Thug Gang)