Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUnion Minister Meghwal said in the Business Conference : व्यापारी सम्मेलन में...

Union Minister Meghwal said in the Business Conference : व्यापारी सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल, 2022 में फिर बनेगी योगी सरकार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, गोरखपुर।

Union Minister Meghwal said in the Business Conference : यूपी में 2022 में फिर प्रचंड बहुमत वाली योगी सरकार बनेगी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर होने की बात विरोधी भी मानते हैं। ये बातें महेवा मंडी में आयोजित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मंडलीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यापारियों की जो मांगें होंगी, उसकी सूची तैयार की जाएगी। इसे भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।

रिफंड की दिक्कतें होंगी दूर (Union Minister Meghwal said in the Business Conference)

जीएसटी भरने के बाद रिफंड आने वाली दिक्कत को भी दुरुस्त किया जाएगा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा हमेशा व्यापारियों के हित में काम करती है। पहले व्यापारियों को हर महीने रिटर्न दाखिल करना पड़ता था, अब वह काम तीन महीने में होता है। मुद्रा बैंक योजना का बड़ा लाभ व्यापारियों को मिला है। व्यापार के लिए बेहतर सड़क और बिजली की बड़ी आवश्यकताओं में शुमार है। इन क्षेत्रों में केंद्र और प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसका ही नतीजा है कि भाजपा सरकार में व्यापार करना आसान हो गया है।

भाजपा को मिलेंगी 351 सीटें (Union Minister Meghwal said in the Business Conference)

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व मेरठ के व्यापारी विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 351 सीटों पर जीत मिलेगी। व्यापारी समाज भाजपा के साथ है। यूपी में कानून का राज है। कोई गुंडा टैक्स नहीं मांग सकता है। (Union Minister Meghwal said in the Business Conference)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। व्यापारी सुरक्षित हैं। प्रदेश संयोजक ने कहा कि सपा सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न कोई नहीं भूला है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आत्मा में जिन्ना की आत्मा घुस गई है। वह व्यापारियों का हित नहीं सुरक्षित कर सकते हैं।

(Union Minister Meghwal said in the Business Conference)

Also Read : Priyanka Gandhi will go to Prayagraj Today : आज प्रयागराज जाएंगी प्रियंका गांधी, फूलचंद पासी के परिजनों से करेंगी मुलाकात

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular