Unnao’s Raw wall was Built for the Brothers’ Era
इंडिया न्यूज, उन्नाव : Unnao’s Raw wall was Built for the Brothers’ Era उन्नाव (Unnao) में कच्ची दीवार गिरने से दो भाइयों (two brothers) की दबने से मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्त के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोते समय हुआ हादसा
सदर कोतवाली के पतारी गांव निवासी मुकेश का 12 वर्षीय बेटा हर्षित व हार्दिक (6) बुधवार रात घर में मां के साथ सो रहे थे। अचानक घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में छत के नीचे सो रहे मासूम सगे भाइयों की दबकर मौत हो गई, जबकि मां को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुकेश मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। बच्चों कर शव देख उसका कलेजा कांप गया। परिजनों को बिखलते देख हर आंख नम हो गई।
Connect With Us : Twitter Facebook