Wednesday, March 29, 2023
Homeउत्तर प्रदेशइटावाUp Crime: सफारी में शावक की मौत, किस वजह से हुई मौत

Up Crime: सफारी में शावक की मौत, किस वजह से हुई मौत

- Advertisement -

Up Crime: उत्तर प्रदेश के इटावा जिलें में लायन सफारी में शेरनी जेसिका के शावक की मौत हो गई। घटना आज सुबह की है। शेरनी जेसिका ने अपने 10 वें शावक को 31 जनवरी 2023 को जन्म दिया था।

जिसके बाद शावक और शेरनी को निगरानी में रखा गया था। सफारी प्रशासन सीसीटीवी कैमरे के जरिये इनकी निगरानी कर रही थी।

किस कारण हुई मौत

जानकारी मिली है कि शावक को शेरनी दूध नही पिला पा रही थी। जिसके चलते आज शावक की मौत हो गई। शावक की मौत होने के बाद सफारी प्रशासन में मायूसी देखी जा रही है। बता दें कि शेरनी जेसिका के नौ शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य है। शावक की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सफारी प्रशासन ने शव को मथुरा भेजा है।

सुबह 4 बजे हुई मौत

सफारी के रेंजर अशोक कुमार निमेष ने बताया हैं कि शावक दूध नही पी रहा था। लेकिन शावक को हाथ से दूध पिलाने का प्रयास किया गया था। पर दूध नहीं पी पान के चलते। आज सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। शव को मथुरा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आया है। जो पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।

ये भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ संग सात फेरे लेने के लिए जैसलमेर रवाना हुई कियारा आडवाणी, एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular