Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUP DGP and ADG met CM : सीएम से मिले यूपी डीजीपी...

UP DGP and ADG met CM : सीएम से मिले यूपी डीजीपी व एडीजी, पुलिस फ्लैग देकर किया सम्मानित

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

UP DGP and ADG met CM : यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल व एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात पुलिस फ्लैग डे के अवसर पर हुई। यूपी डीजीपी ने मुख्यमंत्री को मोमेंटो व पुलिस फ्लैग देकर उन्हें सम्मानित किया। डीजीपी व एडीजी कानून व्यवस्था मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री योगी के कालिदास मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे थे।

पुलिस फ्लैग डे पर योगी ने दी शुभकामनाएं (UP DGP and ADG met CM)

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस बलों की अटूट कर्तव्यपरायणता, अदम्य साहस व अतुल्य पराक्रम के प्रतीक ‘पुलिस झंडा दिवस’ के अवसर पर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने पुलिस कलर (झंडा) लगाया। आमजन की सेवा हेतु सतत सक्रिय यूपी पुलिस के समस्त जवानों व अधिकारियों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

READ ALSO : Turmeric is Harmful for the Body शरीर के लिए ज्यादा हल्दी नुकसानदायक

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular