Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUP Election 2022 Mayawati Said : मायावती ने कहा, यूपी चुनाव में...

UP Election 2022 Mayawati Said : मायावती ने कहा, यूपी चुनाव में 2007 की तरह ही आएंगे नतीजे

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP Election 2022 Mayawati Said  यूपी चुनाव के लिए सभी पार्टियां ताल ठोक रही हैं। सबके अपने दावें और वायदे हैं। वोटरों को लृुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मायावती आत्मविश्वास मे नजर आई और उन्होने कहा कि यूपी चुनाव में 2007 की तरह ही आएंगे नतीजे । बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता के बीच वादों का पिटारा लेकर नहीं जाएगी, बल्कि उपलब्धियों के खजाने से लोगों को लुभाएगी। चार बार के शासन में हुए कार्यों का पत्रक (फोर्डर) तैयार कराया गया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि ये पत्रक आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि लोग जान सके कि इसी तर्ज पर बसपा विकास कार्य कराएगी।

बसपा की तरह किसी सरकार ने कार्य नहीं किया UP Election 2022 Mayawati Said 

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार वर्ष 2007 की तरह ही नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा बसपा शासनकाल की तरह किसी भी सरकार ने कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमने 2007 से 2012 के दौरान सत्ता में रहते हुए जो विकास के कार्य किए। उनका प्रचार करके ही जनता से समर्थन मांगेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकतार्ओं से आह्वान किया कि चुनाव की तैयारी में जुटें। उन्होंने कहा कि पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं करती, बल्कि करके दिखाने में विश्वास करती है। बसपा ने देश की आजादी के बाद सबसे अधिक विकास कराया है।

जीत के लिए गहराई से करेगे मंथन UP Election 2022 Mayawati Said 

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सूबे की 86 सुरक्षित विधानसभा सीटों के अध्यक्षों को बुलाया है उनके साथ मंथन करेंगे कि 2007 की तरह सभी सीटों को कैसे जीता जाए। सभी 75 जिलों के पदाधिकारियों से वार्ता कर रही हूं, लगातार रिव्यू जारी है। उन्होंने कहा कि वह इन सभी सीटों पर तैयारियों की खुद समीक्षा करेंगी साथ ही पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा को भी यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह इन सभी सीटों पर ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए समीक्षा करें और एक नया समीकरण तैयार करें।

Uttrakhand Assembly Election आज हरिद्वार में केजरीवाल का रोड शो 

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular