Wednesday, March 29, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUP News : छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का...

UP News : छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन, सीएम योगी ने जताया दुःख

मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट अपना अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर सीएम योगी ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

- Advertisement -

UP News: मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट अपना अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन आज सुबह हो गया। उनका उपचार मुंबई स्थित एक कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके निधन की खबर से क्षेत्र समेत प्रदेश में शोक की लहर है। एमएलए राहुल प्रकाश कोल लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज मुंबई के एक कैंसर अस्पताल में चल रहा था। जानकारी के अनुसार परिवार की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।

सीएम योगी ने जताया दुःख

मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट अपना अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर सीएम योगी ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जनपद मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट से विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल जी का निधन अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”

दो बार से थे विधायक

राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विजयी हुए और विधायक बने थे। 2017 विधान सभा चुनाव में वे सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। उनके पिता पकौड़ी लाल कोल राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल एस के सांसद हैं। विधायक के निधन से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है। सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने भी सांत्वना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें- UP Politics : चुनाव से पहले बीएसपी रणनीति बनाने में जुटी, सुखवीर सिंह बादल से मायावती ने की मुलाकात

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular