Friday, March 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUP News: सीएम योगी के काशी आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद,...

UP News: सीएम योगी के काशी आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी के दौरे पर हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच कर वहां से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। जहां वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद सीएम साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक रखी गई है जिसमें योगी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह रात्रि भोज में शामिल होंगे।

दो दिवसीय दौरे पर योगी

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ काशी के दो दिवसीय दौरे पर 17-18 मार्च तक शहर में मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इस कार्य के साथ ही योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जहां जहां पीएम जाएगें उस जगह की समीक्षा की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी आएंगे।

योगी विश्राम भी करेंगे

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रात नौ बजे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए निकल जाएंगे।

 

ये भी पढ़े-UP Crime: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की इलाज के दौरान हुई मौत, जानें वजह

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular