Sunday, March 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUP Politics: ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान स्टूल पर बैठे नजर...

UP Politics: ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान स्टूल पर बैठे नजर आए अखिलेश? बीजेपी ने कुछ इस अंदाज में साधा निशाना !

- Advertisement -

UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों की ये मुलाकात कोलकता में हुई। सपा प्रमुख ने इस मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा की। इस तस्वीर में सपा मुखिया अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव समेत अन्य लोग नजर आ रहें है। जैसे ही सपा प्रमुख ने तस्वीर साझा की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगी। बीजेपी ने इस तस्वीर के सहारे सपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा है साथ ही उन्हें स्टूल की याद दिला दी है।

जानकारी हो कि भाजपा नेताओं का दावा है कि अखिलेश जिस चीज पर बैठे हैं, वह एक स्टूल है। और इसी बात को लेकर भाजपाई, सपा चीफ पर तंज कस रहे हैं। दरअसल, अखिलेश यादव अक्सर ये आरोप लगाते रहे हैं की यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा की मीटिंग्स में सोफे या कुर्सी की जगह स्टूल पर बैठाया जाता है। वहीं, अब भाजपा नेता भी अखिलेश के इसी वार का पलटवार करते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी नेता ने कसा तंज

अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उबीजेपी के नेता पंडित मनीष शुक्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओह !! दीदी ये जो
अखिलेश यादव जी है न स्टूल को अपने स्तर के ख़िलाफ़ मानते है वो भी चाचा शिवपाल यादव के सामने, आपका तो कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे लेकिन कही चाचा पर पंजा न मार दें।

अखिलेश केशव मौर्य को लेते हैं निशाने पर

आपको बता दें कि सपा प्रमुख हमेशा आरोप लगाते रहते हैं कि प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि उन्हें किसी भी बैठक में सोफा के स्थान पर स्टूल पर जगह मिलती है। अब बीजेपी ने यही आरोप लगाते हुए अखिलेश पर निशाना साधा है। इस फोटो पर लोगों के विभिन्न कमेंट आ रहें है।

Also Read: UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना, कहा समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्तवादी पार्टी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular