Sunday, March 19, 2023
Homeउत्तर प्रदेशUP Politics: डिप्टीCM केपी मौर्य ने किया चौंकाने वाला दावा, अखिलेश यादव...

UP Politics: डिप्टीCM केपी मौर्य ने किया चौंकाने वाला दावा, अखिलेश यादव की बढ़ी टेंशन

- Advertisement -

UP Politics: उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच जुबानी जंग भला किसी से छिपी है क्या? इस बार डिप्टी सीएम ने  एक  ऐसा दावा कर दिया है जिससे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खेमे में खलबली मचना तय है। मौर्य के इस इस बयान से अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ सकती है।

अखिलेश यादव अपने 100 विधायक बचाएं वही ज्यादा है-केशव प्रसाद मौर्य

बता दें कि एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए सपा प्रमुख के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वो अपने 100 विधायक बचाएं वही ज्यादा है। इस जन्म में वो सोचते हैं, उन्हें इतना भी समझ नहीं है कि केशव प्रसाद मौर्य उस मिट्टी के बने हैं ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम्, महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे, पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते।’ राम जन्म भूमि आंदोलन का सिपाही हूं। आज मुझे बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते जो दायित्व मिला है।”

50 से ज्यादा विधायक हैं मेरे संपर्क में- मौर्य

डिप्टी सीएम आगे कहा कि, “वो अगर बीजेपी के सिपाही से अगर पूछते हैं  तो भगवान उन्हें सदबुद्धि दे। उनके बस की बात नहीं है वो अपनी पार्टी को बचा लें वही काफी है। उनकी पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक मेरे संपर्क में हैं। वो कह रहे हैं कि मुझे बीजेपी ज्वाइन करा लो हम अखिलेश यादव के साथ नहीं रहना चाहते हैं। मैं 50 से ज्यादा विधायक बता रहा हूं, मुझसे मिल चुके हैं। अगर अखिलेश यादव को इसका पता नहीं है तो उनको इसका पता करना चाहिए।”

प्रदेश में सपा का 2024 में होगा पूर्ण सफाया-डिप्टी सीएम

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular