(100% target of broad gauge electrification achieved in railway division of Uttarakhand): उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य में भारतीय रेलवे के तहत मुरादाबाद मंडल क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लक्सर से बलिया खेड़ी समेत लक्सर से बालावाली पर लक्सर से ऋषिकेश देहरादून तक ब्रॉडगेज नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है।
- क्या है पूरा मामला
- 40 रेलगाड़ियां उत्तराखंड क्षेत्र में होती है संचालित
- डॉ. रमेश पोखरियाल, ने सरकार की जमकर सराहना की
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा उत्तराखंड राज्य में स्थित उत्तर रेलवे जोन के मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत स्थित तमाम ब्रॉड गेज रेलमार्गों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है।
इससे क्षेत्र में रेल संपर्क में सुधार होगा और रेलगाड़ियों की गति भी बढ़ेगी। 85% किलोमीटर रेलमार्ग विद्युतीकरण के साथ, भारतीय रेलवे मिशन 100% विद्युतीकरण को पूरा करने के लिए तेजी से प्रयासरत है।
40 रेलगाड़ियां उत्तराखंड क्षेत्र में होती है संचालित
इसके साथ ही दुनिया में सबसे बड़ा हरित रेलवे नेटवर्क की दिशा में अग्रसर है। बता दे कि मुरादाबाद मण्डल ने 1409.14 रूट किलोमीटर में 100% विद्युतीकरण हासिल कर लिया है।
इस समय मुरादाबाद मण्डल की 182 रेलगाड़िया विद्युत चलित है। जिनमें से 40 रेलगाड़ियां उत्तराखंड क्षेत्र में संचालित की जा रही हैं।
डॉ. रमेश पोखरियाल, ने सरकार की जमकर सराहना की
उत्तराखंड राज्य के लक्सर जंक्शन से जुड़े देहरादून समेत ऋषिकेश और हरिद्वार के अलावा कोटद्वार नामक रेलवे स्टेशन भी मुरादाबाद मंडल प्रबंधन के अंतर्गत आते हैं।
जो कुल मिलाकर अब 100% विद्युतीकृत हैं वही हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा इस उपलब्धि पर केंद्र में मोदी सरकार की जमकर सराहना की गई है !
ALSO READ- होली में 14 करोड़ की बिकी शराब, एक दिन की 14 करोड़ की कमाई