इंडिया न्यूज, सीतापुर:
v mart seal in sitapur व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कई करोड़ रुपये टैक्स की देनदारी बाकी होने पर गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) और उनकी टीम काफी सक्रिय दिखी। बकाएदार नोटिस भी नहीं ले रहे थे तो गुरुवार दोपहर ईओ वैभव त्रिपाठी टीम के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। 1.41 करोड़ रुपये बकाया टैक्स जमा कराने की जिद पर अड़े ईओ ने वी-मार्ट के प्रतिष्ठान को सील कर दिया।
कार्रवाई हुई तो जमा कराए पांच लाख v mart seal in sitapur
ईओ वैभव त्रिपाठी का कहना है कि आंख अस्पताल मार्ग पर एसपी आफिस के सामने जिस भवन में वी-मार्ट संचालित है उस भवन पर 1.41 करोड़ रुपये गृहकर व जलकर बाकी है। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद भवन मालिक जगदीश शरण अग्रवाल ने पांच लाख रुपये जमा किए हैं। इसलिए शेष बाकी टैक्स सप्ताह भर में जमा करने की हिदायत देने के साथ ही शुक्रवार से प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जाएगी।