Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशपीएम स्वनिधि कार्यक्रम में वाराणसी अव्वल, डीएम को मिला प्रधानमंत्री अवॉर्ड

पीएम स्वनिधि कार्यक्रम में वाराणसी अव्वल, डीएम को मिला प्रधानमंत्री अवॉर्ड

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

प्रधानमंत्री (PM) स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में वाराणसी (Varansi) देशभर में अव्वल आया है। इसके लिए वाराणसी को प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम श्रेणी में 2021 का प्रधानमंत्री अवॉर्ड मिला है। गुरुवार को सिविल सर्विस डे के मौके पर कार्मिक और प्रशासनिक सुधार मंत्रालय की ओर से यह राष्ट्रीय पुरस्कार डीएम कौशल राज शर्मा (DM Kaushal Raj Sharma) नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)से ग्रहण किया।

पहली बार वाराणसी को मिला यह सम्मान

यह पहला मौका है जब वाराणसी को पीएम स्वनिधि कार्यक्रम में अव्वल आने पर यह सम्मान मिला है। वर्ष 2021 के लिए छह विभिन्न श्रेणियों में दिए गए हैं। इसमें पोषण अभियान में जन सहभागिता और जन भागीदारी, खेलो अभियान के माध्यम से खेल और वेलनेस, पीएम स्वनिधि योजना में डिजिटल पेमेंट, गुड गवर्नेन्स, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से सर्वांगीण विकास आदि शामिल है।

परीक्षा में टॉप करने जैसा हो रहा महसूस

पीएम स्वनिधि योजना में पूरे देश में अव्वल आने के बाद बीते रविवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस पूरे अभियान पर अपना अनुभव साझा किया था। उन्होंने बताया था कि 14 फरवरी को आवेदन की अंतिम तिथि के कुछ घंटे पहले ही आवेदन किया और इसके बाद मूल्यांकन में परीक्षा जैसा माहौल रहा।

ये भी पढ़ेंः गुरु तेगबहादुर के पग से पावन हुई माटी, पड़ गया नाम गुरुद्वारा गुरु का ताल 400th Prakash Parv of Sikh Guru Tegh Bahadur

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular