इंडिया न्यूज, प्रतापगढ़ (Rifles Training) : प्रतापगढ़ में कंधई थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गोपालपुर में एक शख्स बच्चों व नवयुवकों को रायफल चलाना सिखा रहा है। यहां काफी संख्या में बच्चे व नवयुवक फायरिंग करने पहुंच रहे हैं। कुछ युवकों ने रायफल चलाने के लिए और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर पड़ताल शुरू कर दी।
राइफल में गोली भरने व फायरिंग का दे रहा प्रशिक्षण
युवकों ने जो वीडियो बनाया है। वह करीब 30 मिनट का है। इसमें हबीबी नाम का एक व्यक्ति बच्चों व नवयुवकों को राइफल में गोली भरने व फायरिंग करने का प्रशिक्षण दे रहा है। इस वीडियो में काफी संख्या में बच्चे व नवयुवक दिख रहे हैं। अधिकतर वह एक समुदाय के दिख रहे हैं। यहां पर काफी शोरगुल हो रहा है। कंधई कोतवाली प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी जुटाई जा रही है। इस वीडियो की पड़ताल की जा रही है। मामला सही मिलने पर इसस जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः बाइक न मिलने पर गर्भवती पत्नी की गला काटकर हत्या
Connect With Us : Twitter | Facebook