Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशVideo of Lekhpal Taking Bribe in Jhansi goes Viral : रिश्वत लेते...

Video of Lekhpal Taking Bribe in Jhansi goes Viral : रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, सस्पेंड:बोला- रिश्वत चेक में नहीं, कैश में जाती है

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, झांसी ।

Video of Lekhpal Taking Bribe in Jhansi goes Viral : झांसी में एक लेखपाल का रिश्वत के संबंध में वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक युवक से काम के बदले में रुपए की डिमांड कर रहा है। युवक के चेक लेने के लिए कहा तो आरोपी लेखपाल बोला कि रिश्वत चेक में नहीं, कैश में जाती है। वीडियो में पैसा एडीएम तक पहुंचाने का जिक्र है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेखपाल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, उसके खिलाफ सीपरी बाजार में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। (Video of Lekhpal Taking Bribe in Jhansi goes Viral)

जमीन के मामले में मांग रहा था 50 प्रतिशत एडवांस (Video of Lekhpal Taking Bribe in Jhansi goes Viral)

नयागांव के जितेंद्र राय का जमीन के संबंध में सदर तहसील में आवेदन किया था। काम के बदले में सदर लेखपाल संदीप कुमार गौर जितेंद्र से रुपयों की डिमांड कर रहा था। जितेंद्र से 50 प्रतिशत एडवांस औैर 50 प्रतिशत काम होने के बाद मांगे जा रहे थे। जितेंद्र वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इसके बाद एसडीएम सदर ने लेखपाल संदीप को सस्पेंड कर दिया। जितेंद्र राय की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(Video of Lekhpal Taking Bribe in Jhansi goes Viral)

Also Read : गुरु तेगबहादुर के पग से पावन हुई माटी, पड़ गया नाम गुरुद्वारा गुरु का ताल 400th Prakash Parv of Sikh Guru Tegh Bahadur

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular