इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Vigilance raided Magadha University VC House: गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद के सरकारी घर और बाकी ठिकानों पर बुधवार को स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने गोरखपुर आवास सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी है। अब तक यह सामने नहीं आया कि है कि छापे के दौरान विजिलेंस विभाग को क्या-क्या मिला है? बस यह बताया गया है कि यह छापेमारी रिश्तेदार की फर्म से नियम विरुद्ध खरीदारी पर हुई है। तलाशी से पहले स्पेशल विजिलेंस कोर्ट ने सर्च वारंट जारी कर दिया था।
विजिलेंस यूनिट की तीन टीमों ने की छापेमारी Vigilance raided Magadha University VC House
कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तीन टीमों ने छापेमारी की है। गोरखपुर स्थित पैतृक आवास और बोधगया में 2 ठिकाने शामिल हैं। राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ 20 करोड़ से अधिक की अवैध खरीदारी का आरोप है। ये खरीददारी उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति के पद पर रहते हुए की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुलपति ने अपने रिश्तेदार की एजेंसी से करोड़ों की अवैध खरीददारी और इस दौरान कुलपति ने निविदा की प्रक्रिया और नियम का घोर उल्लंघन किया था।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने दर्ज किया केस Vigilance raided Magadha University VC House
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस (संख्या 2/2021) दर्ज किया है, उसमें मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद सिंह, निजी सचिव सुबोध कुमार समेत एक और शख्स का नाम शामिल है। इसके अलावा पाटिलपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 समेत अन्य धाराओं में 16 तारीख को केस दर्ज किया गया था।