इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Voter Awareness Rally: प्रदेश के अलीगढ़ जिले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने विशाल मशाल रैली का आयोजन किया। रैली के शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही गंभीर हादसा हो गया, जिसमें मशाल उठाने के दौरान 4 छात्राएं झुलस गईं, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गभाना में हुआ हादसा Voter Awareness Rally
मतदाताओं को जागरुक करने के मशाल रैली की शुरूआत ब्लॉक जवां के गांव पोथी से सुबह 9 बजे की गई थी। इसके साथ ही 9 अलग-अलग केंद्रों से भी यह रैली शुरू की गई। यह सभी रैलियां एक साथ जिला मुख्यालय के महारानी अहिल्याबाई होल्कर जिला स्टेडियम में आकर समाप्त होनी थीं। इसी बीच गभाना के पास यह हादसा हो गया, जिसमें 4 छात्राएं झुलस गईं।
Read More: Tomato Prices Fell : लोकल मंडी से हरी सब्जियां निकलते ही टमाटर के भाव गिरे