Weather Update: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कल से उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में मौसम बदलने के आसार हैं। कुछ जिलों में 26 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार पूरे उत्तराखंड में 26 जनवरी तक जोरदार बारिश के साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान है। इसी बीच उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भी भारी बर्फबारी हुई। पूरा केदारनाथ धाम बर्फ के चादर से ढक गया है। उत्तराखंड में प्रकृति के दो तरफ़ा आपदा से स्थानी लोगो का जीवन कठिन हो गया हैं। वही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 18 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके आलावा टनकपुर और चंपावत शहर में आज धूप खिली।
#WATCH | Heavy snowfall witnessed in Kedarnath Dham in Uttarakhand pic.twitter.com/2UPDEPBXn5
— ANI (@ANI) January 20, 2023
उत्तरकाशी और चमोली में भी बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी देखने को मिला है। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के दो जिले ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने की आशंका हैं। वही, आगामी 20 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ बर्फबारी भी होने की सम्भावना है।
also read- https://indianewsup.com/uttarakhand-in-the-sand-of-muni-of-rishikesh-29/