जेल चौराहा के पास कमर में तमंचा लगाकर घूमने वाली युवती शिक्षिका बताई जा रही है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इंडिया न्यूज, मैनपुरी।
Why Teacher was Carrying Illegal Weapons : जेल चौराहा के पास तमंचा के साथ पकड़ी गई फिरोजाबाद निवासी युवती को न्यायालय में पेश किया गया। बाद में उसे जमानत मिल गई। युवती शिक्षिका बताई जा रही है, पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। शहर में तमंचे वाली मास्टरनी चर्चा में है। हर कोई उसके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है।
रिश्तेदार जमीनों पर नजर गड़ाए हैं रिश्तेदार (Why Teacher was Carrying Illegal Weapons)
कोतवाली पुलिस ने फिरोजाबाद के थाना दक्षिण टोला नई आबादी फुलबाड़ी निवासी करिश्मा यादव को एक तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। थाने लाकर जब उससे पूछताछ की गई तो बताया कि फरवरी 2021 को उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद कुछ रिश्तेदार उसकी जमीन पर नजर बनाए हुए हैं।
रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया (Why Teacher was Carrying Illegal Weapons)
वर्तमान में घिरोर के गांव ओय निवासी रिश्तेदार के यहां रह रही थी। उसे जान का खतरा है, इसलिए वह अपने साथ तमंचा रखती है। लाइसेंसी शस्त्र के लिए आवेदन क्यों नहीं किया, इस सवाल पर युवती ने चुप्पी साध ली। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को युवती को न्यायालय में पेश किया। वहां देर शाम उसे जमानत मिल गई। वहीं पकड़ी गई युवती किसी विद्यालय में शिक्षिका बताई गई है।
(Why Teacher was Carrying Illegal Weapons)
Also Read : NOIDA में प्रति वर्ष बनेंगे 5 लाख Robot, डाटा सेंटर बनाने में जुटीं मशहूर कंपनियां