Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशYogi Angry over Paper Leakers : पेपर लीक करने वालों पर योगी...

Yogi Angry over Paper Leakers : पेपर लीक करने वालों पर योगी नाराज, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने के आदेश

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Yogi Angry over Paper Leakers : राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने पर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि पेपर लीक करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करें। सीएम योगी ने कहा कि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी होनी चाहिए। इनके आने जाने की फ्री व्यवस्था की जाए। एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा करने की तैयारी करें। परीक्षार्थियों से अब दोबारा फीस नहीं ली जाएगी।

मायूसी होकर केंद्रों से निकले परीक्षार्थी (Yogi Angry over Paper Leakers)

रविवार सुबह टीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा जैसे ही केन्द्र पर शुरू हुई बीस मिनट बाद केन्द्र व्यवस्थापक तहसीलदार ने सभी कमरों में परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी। निरस्त की सूचना मिलने से परीक्षा देने आए सभी परीक्षार्थी मायूस होकर केंद्र से बाहर निकलने लगे। परीक्षा निरस्त होने के बाद कालेज के मुख्य गेट पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी। केन्द्र से निकलने वाले सभी परीक्षार्थी को बारी बारी से गेट से बाहर भेजा गया।

अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार (Yogi Angry over Paper Leakers)

टीईटी के पेपर को लीक होने की आशंका में रद्द कर दिया गया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं। वहीं प्रशांत कुमार ने कहा कि एसटीएफ न पूरे मामले की जांच कर रही है जो लोग पकड़े गए हैं उसमें कुछ लोग बिहार से हैं, जांच जारी है। परीक्षार्थियों से परिवहन में कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे।

(Yogi Angry over Paper Leakers)

Read More:4 modern Cities will Set near Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के करीब योगी सरकार बसाएगी 4 आधुनिक शहर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular