Thursday, June 8, 2023
HomeKaam Ki BaatYogi Expressed his Gratitude to Modi : योगी ने जताया मोदी का...

Yogi Expressed his Gratitude to Modi : योगी ने जताया मोदी का आभार, पूर्णता की ओर है काशी का श्रृंगार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Yogi Expressed his Gratitude to Modi : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का लोकार्पण करने जा रहे हैं और इसके लिए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम योगी ने आज सुबह कई ट्वीट किए और लिखा है कि काशी का श्रृंगार पूर्णता की ओर है। (Yogi Expressed his Gratitude to Modi)

आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से आज लोकार्पित होने जा रहा श्री काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप काशी के सांस्कृतिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नयन का आधार बनेगा। काशी के पुरातन वैभव को पुनर्स्थापित करने के लिए आभार प्रधानमंत्री जी!

वाराणसी में दो दिन रहेंगे पीएम मोदी (Yogi Expressed his Gratitude to Modi)

आज प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में रहेंगे और इस दौरान वह दोपहर में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा पर 12 ज्योतिलिंगों और शक्तिपीठों में भी लाइव किया जाएगा। (Yogi Expressed his Gratitude to Modi)

इसके साथ ही पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री वहां पहुंचे हैं और वह पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और कल पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी भी आज बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और दिन भर पीएम मोदी के कार्यक्रम में उनके साथ रहेंगे।

पर्यटन और रोजगार में होगा इजाफा (Yogi Expressed his Gratitude to Modi)

वहीं आज सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ट्वीट किए। सीएम योगी ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य-भव्य स्वरूप का लोकार्पण करने जा रहे हैं। अध्यात्म एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र यह भव्य धाम सेवा क्षेत्र, पर्यटन एवं रोजगार में भी वृद्धि का कारक बनेगा। (Yogi Expressed his Gratitude to Modi)

नई काशी’ अब विकास के वैश्विक क्षितिज पर आलोकित हो रही है। अध्यात्म एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र यह भव्य धाम सेवा क्षेत्र, पर्यटन एवं रोजगार में भी वृद्धि का कारक बनेगा।

(Yogi Expressed his Gratitude to Modi)

Also Read : The Picture of Banaras will Change : आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, बदल जाएगी बनारस की तस्वीर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular