इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Yogi is Very Miser : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नजर उठाकर देखने की जुर्रत न कर सके। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की भी बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी एक मामले में बड़े कंजूस व्यक्ति हैं।
हर काम में दरियादिली दिखाते लेकिन… (Yogi is Very Miser)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफियाओं के दमन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वो हर काम में दरियादिली दिखाते हैं लेकिन एक काम में कंजूसी करते हैं, ये माफियाओं के मामले में जरा भी रियायत नहीं देते। सभी जगह बुलडोजर चल रहे हैं, इस समय बल्ले-बल्ले है लेकिन अपराधियों की नहीं बल्कि बुलडोजर वालों की है। इसी का परिणाम है कि भारत के ही नहीं दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में अपना पैसा निवेश करने आ रहे हैं।
(Yogi is Very Miser)
Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल