इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Yogi Sarkar Swearing In Lucknow लगातार दूसरी बार इतिहास रचते हुए भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान दो डिप्टी सीएम और 50 मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। शपथ लेते ही योगी यूपी के 20वें सीएम बने। उनके संग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इकाना स्टेडियम में हुआ शपथ ग्रहण समारोह Yogi Sarkar Swearing In Lucknow
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सूबे की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है। योगी लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बने। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह और बेबी रानी मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल और निषाद पार्टी के संजय निषाद ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।
स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ली Yogi Sarkar Swearing In Lucknow
कैबिनेट मंत्री के बाद स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में दो-दो मंत्रियों को एक साथ शपथ दिलाई गई। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल व कपिल देव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल व संदीप सिंह, गुलाब देवी व गिरीश चन्द्र यादव, धर्मवीर प्रजापति व असीम अरुण, जेपीएस राठौर व दयाशंकर सिंह तथा नरेन्द्र कश्यप व दिनेश प्रताप सिंह, तथा अरुण कुमार सक्सेना व दयाशंकर मिश्र दयालू ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ ली गई।