इंडिया न्यूज, कानपुर।
Young Man Hanged in Unrequited Love : कानपुर जिले के महाराजपुर के सिकठिया गांव में युवक ने एकतरफा प्रेम में फांसी लगा जान दे दी। सिकठिया गांव में हरिहर नाथ शुक्ला के मकान में मनीष गुप्ता किराये पर रहता था। ग्रामीणों के अनुसार मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। करीब दो साल पहले मनीष के पिता शिव प्रसाद गुप्ता की मौत हो गई थी। मकान मालिक हरिहर नाथ ने बताया कि मनीष अकेले यहां पर रहता था और ट्रक चलाता था।
एक दिसंबर को है प्रेमिका की शादी (Young Man Hanged in Unrequited Love)
मनीष गांव की एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। उसे कुछ दिनों पहले पता चला कि युवती की एक दिसंबर को शादी है तो वह परेशान रहने लगा। मनीष ने कमरे में रस्सी से पंखे के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। दूसरे दिन जब मनीष कमरे से नहीं निकला तो मकान मालिक ने जाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। फिर किसी तरह खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला।
(Young Man Hanged in Unrequited Love)