Youth Dies due to drowning in Jhansi
इंडिया न्यूज, झांसी : Youth Dies due to drowning in Jhansi झांसी (Jhasi) के खैलार गांव के पास राजघाट नहर में एक साइकिल सवार युवक गिर गया। उसकी डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
साइकिल फिसलने से हादसा
पुलिस ने बताया कि हरिओम कुशवाहा (36) पुत्र राजबली झांसी में अपने गांव लौट रहा था। खैलार गांव के पास राजघाट नहर के बगल में बनी पगडंडी से वह जा रहा था, इसी दौरान उसकी साइकिल फिसलकर नहर के अंदर गिर पड़ी। बुधवार सुबह उसका शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read : pratapgarh crime news : प्रतापगढ़ में युवक की हत्या, शव नहर किनारे मिला
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले