इंडिया न्यूज, मेरठ:
Youth Fell From The Fifth Floor Of The Tower In Meerut मेरठ में परतापुर के शताब्दीनगर स्थित जलवायु टावर की पांचवी मंजिल से एक युवक नीचे गया। जिसके चलते उसकी जान चली गई। युवक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान का बेटा है। इधर हादसे के बाद परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है, मृतक का नाम गौरव है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फ्लैट में अकेला था युवक Youth Fell From The Fifth Floor Of The Tower In Meerut
रोहटा थाने के चिदौड़ी निवासी जंगबहादुर सीआरपीएफ से रिटायर्ड हो चुके हैं। जंगबहादुर परतापुर के शताब्दीनगर स्थित जलवायु टावर की पांचवी मंजिल पर फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट में जंगबहादुर का बेटा 30 वर्षीय गौरव कुमार रहता था। जंगबहादुर रिटायर्ड होने के बाद परिवार के साथ गांव चिदौड़ी में रह रहे हैं।
इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सोमवार को गौरव जलवायु टावर की पांचवी मंजिल से गिर गया। गौरव एक फ़्लैट के छज्जे से दूसरे फ्लैट में कूद कर जा रहा था। अचानक गौरव का पैर पिछल गया, जिससे वह पांचवी मंजिल से जमीन पर गिर गया। गौरव को जमीन पर पड़ा देख टावर में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गौरव फ्लैट में अकेला ही रहता था।